Donate these Items On Guru Purnima  For Happiness and Prosperity

मान्यता है कि गुरु पूर्णिमा के दिन यदि आपने गौ माता की सेवा कर ली, तो आपके सारे जन्मों का कल्याण हो सकता है। इस दिन की गई सेवा मोक्ष का मार्ग बनती है।

इस दिन गाय को हरा चारा खिलाने से जीवन में किए गए जाने-अनजाने पापों से छुटकारा मिलता है।

गुरु पूर्णिमा पर गौमाता को रोटी के साथ गुड़ खिलाने से गृह कलेश से मुक्ति मिलती है 

इस दिन गौमाता को आटे के लड्डू का भोग लगाने से पुण्य कर्मों में वृद्धि होती है

गुरु पूर्णिमा के दिन घायल गायों की सेवा करने से जटिल रोगों का नाश होता है और घर में लक्ष्मी, सरस्वती और अन्नपूर्णा का वास रहता है